राजनीतिक फायदे के लिए देश का माहौल खराब करने की हो रही है कोशिश, पीएम बोले मन की बात- राउत: देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर हुए दंगों को शुरू हुई सियासत, दिल्ली दंगों को लेकर शिवसेना नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने साधा बीजेप व केंद्र सरकार पर जमकर निशाना, पत्रकारों से बात करते हुए बोले राउत- ‘देश की हालत और माहौल राजनीतिक फायदे के लिए हो रहे हैं खराब जो देश के लिए नहीं है, इससे पहले कभी भी राम नवमी और हनुमान जयंती के जुलूस पर नहीं हुआ हमला, जुलूस निकालना लोगों का हक है, यह हमले हैं प्रायोजित, जनता को भटकाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक नहीं चलेगा, राम मंदिर भी नहीं चलेगा, इस समय देश में शांति भंग करने का चल रहा है काम, कल महाराष्ट्र में भी शांति भंग करने की हुई है कोशिश, हालांकि महाराष्ट्र में ऐसा करने वालों को नहीं मिल सफलता, देश में माहौल बिगड़ रहा है, इस लेकर 13 दलों ने की है चिंता जाहिर, लेकिन प्रधानंमंत्री हैं इस पर मौन, प्रधानमंत्री को भी इस पर कुछ बोलना चाहिए, उन्हें लोगों के सामने आकर इस पर भी मन की बात बोलनी चाहिए’

राउत ने साधा बीजेपी पर निशाना
राउत ने साधा बीजेपी पर निशाना

Leave a Reply