नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से ईडी की पांचवें दिन की पूछताछ जारी, कांग्रेसी दिग्गजों का AICC में जमावड़ा: ‘नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पांचवें दिन की पूछताछ जारी, चार दिनों की पूछताछ के बाद मंगलवार को फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पेश हुए राहुल गांधी, सीआरपीएफ जवानों की ‘‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा के साथ सुबह 11 बजकर करीब 15 मिनट पर मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी, केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय के आसपास पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को भारी संख्या में किया गया है तैनात, इसके साथ ही दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत लागू है निषेधाज्ञा लागू भी, इससे पहले सोमवार को करीब 12 घंटे तक पूछताछ की गई थी राहुल गांधी से, तो वहीं पिछले सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार तीन दिन ईडी के अधिकारियों ने लगभग 30 घंटे से अधिक समय तक की थी पूछताछ, वहीं कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं का दिल्ली में जारी है जमावड़ा

img 20220621 124050
img 20220621 124050

Leave a Reply