पात्रा चोल घोटाला मामले में ED कर सकती है संजय और उनकी पत्नी से आमने सामने बैठाकर पूछताछ: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, पात्रा चॉल घोटाले में आरोपों का सामना कर रहे शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को ईडी ने शुक्रवार को समन भेजकर पूछताछ के लिए किया था तलब, ईडी के सूत्रों के मुताबिक, आज राउत दंपत्ति को आमने-सामने बिठाकर की जा सकती है पूछताछ, ईडी को छापेमारी के दौरान संजय राउत के घर से मिले थे कुछ दस्तावेज, ईडी इन दस्तावेजों के आधार पर ही राउत की पत्नी वर्षा राउत से कर सकती है पूछताछ, सूत्रों के मुताबिक, वर्षा राउत के अकाउंट में एक करोड़ 8 लाख रूपये जो आए थे उसके संदर्भ में पूछेगी सवाल, फिलहाल एड राउत की गिरफ्तारी के बाद से ही उनके नजदीकी संपर्कों को तलाशने में है जुटी, यहीं नहीं ED के हाथ में राउत की एक डायरी भी लगी है जिसके जरिये ED कर सकती है उनकी पत्नी से पूछताछ, ईडी इस समय मामले से जुड़े प्रवीण राउत, सुजीत पाटकर और संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत का एक-दूसरे से क्या संबंध हैं, इसकी कर रही है छानबीन
RELATED ARTICLES