वीसी के दौरान कर्मचारी नेता ने की मंत्रियों की शिकायत तो बोले CM गहलोत- वीसी में नहीं होती ऐसी बातें: कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के उपायों पर चर्चा के लिए सीएम अशोक गहलोत ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वीसी से जुड़े सभी सियासी दलों के नेता, धर्मगुरु, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और कर्मचारी संगठनों के नेता, जब आई कर्मचारी संगठनों की बारी तो हुआ रोचक वाक्या, कर्मचारी नेता गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा- ‘सभी विभागों का विवरण बना लिया जाए और दिन के हिसाब से खोला जाए, लॉकडाउन की जगह हम लॉकडाउन जैसे ही पाबंदी का पालन करें,’ इसके साथ ही कर्मचारी नेता करने लगे मंत्रियों की शिकायत भी, कहा- ‘कई मंत्री ऐसे हैं, जो कर्मचारियों के साथ ठीक बर्ताव नहीं करते, आप तो कर्मचारी हितैषी हैं, ऐसे मंत्रियों का व्यवहार सुधारा जाए,’ इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- ‘वीसी में नहीं होती इस तरह की बातें, इस पर मिलकर करेंगे बात,’ इस दौरान एक बार तो हर कोई रह गया हक्का-बक्का, वीसी के बाद भी सियासी गलियारों में होती रही इस वाकये की चर्चा

ashok gehlot 3526578 835x547 m 4414286 835x547 m 4441815 835x547 m 4644069 835x547 m 5888113 835x547 m
ashok gehlot 3526578 835x547 m 4414286 835x547 m 4441815 835x547 m 4644069 835x547 m 5888113 835x547 m

Leave a Reply