दलित छात्र की मौत पर सांत्वना देने जा रहे डॉ किरोड़ी को रोका प्रशासन ने, गोलमा देवी हुईं जालोर रवाना: जालोर के सुराणा में मटकी से पानी पीने पर गुस्साए स्कूल संचालक की पिटाई से हुई दलित छात्र की मौत पर परिजनों को सांत्वना और आर्थिक सहायता देने जा रहे बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को रोका प्रशासन ने, डॉ किरोड़ी ने बताया- मैं इन्द्र कुमार के परिवार से मुलाकात करने के लिए जा रहा था सुराणा, लेकिन रास्ते मे आला प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जिले में माहौल खराब होने का हवाला देकर जालौर नहीं आने का किया निवेदन, मेरे द्वारा प्रशासन को अवगत कराया कि मै सिर्फ आर्थिक सहायता देने जा रहा हूँ, लेकिन प्रशासन ने अपने किसी प्रतिनिधि को जालौर भेजने की कही बात, प्रशासन के निवेदन पर मैंने मेरी धर्मपत्नी पूर्व मंत्री गोलमा देवी को इन्द्र मेघवाल के शोक संतप्त परिवार से मिलने व मेरी ओर से आर्थिक सहायता देने के लिए भेज दिया है जालौर, मैं स्वयं जयपुर में रहकर इस मामले पर लड़ूंगा लड़ाई, जब तक नहीं मानी जाती परिवार की मांगें, मैं नहीं बैठना वाला हूं चुप

img 20220816 113101
img 20220816 113101

Leave a Reply