नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार की लिस्ट से नाम कटने से नाराज कुशवाहा ने किया शपथग्रहण कार्यक्रम का बहिष्कार!: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले उठा नाराजगी का ज्वार, नए मंत्रियों के शपथग्रहण में जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा नहीं होंगे शामिल, सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल विस्तार से नाम काटने से नाराज कुशवाहा चले गए हैं पटना से दिल्ली, नीतीश कुमार ने जब एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन से मिलाया था हाथ, तब से ही नए मंत्रिपरिषद में उपेंद्र कुशवाहा को जगह मिलने के लगाए जा रहे थे कयास, कुशवाहा भी यह तय मानकर बैठे थे इस बार उनका मंत्री बनना है तय, मगर एकदम से आलाकमान ने उनका नाम कर दिया लिस्ट से बाहर, नाम कटने से नाराज होकर उपेंद्र कुशवाहा चले गए हैं दिल्ली, सूत्रों की मानें तो उपेंद्र के जेडीयू में बढ़ते कद से पार्टी में कुशवाहा जाति के नेता हैं नाराज, 12 अगस्त को पटना के मौर्या होटल में जेडीयू के कुशवाहा नेताओं की हुई बैठक में जाति के कई नेताओं ने उपेंद्र को मंत्री न बनाने की कही थी बात

nitish kumar upendra kushwaha
nitish kumar upendra kushwaha

Leave a Reply