जब वीसी में सीएम गहलोत पुकारते रहे सचिन पायलट… सचिन पायलट, लेकिन नहीं आया कोई रिस्पॉन्स: राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन के बीच फिर शुरू हुई सियासी खींचतान बनी चर्चा का विषय, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीते रोज सुबह कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने जहां इशारों इशारों में पायलट पर कसा जोरदार तंज, कहा- कुछ लोग मान-सम्मान की बात कर भड़का रहे हैं कार्यकर्ताओं को, तो वहीं दोपहर बाद गहलोत की अध्यक्षता में लंपी वायरस से बचाव को लेकर हुई ओपन वीसी में सचिन पायलट ने बनाई दूरी, जबकि खुद गहलोत वीसी में लगाते रहे पायलट को आवाज, पायलट का नम्बर आने पर पहले मुख्य सचिव उषा शर्मा ने पुकारा पायलट का नाम, लेकिन नहीं मिला कोई रिस्पॉन्स, इसके बाद सीएम गहलोत ने भी पुकारा पायलट का नाम और पूछा कि सचिन जुड़े हुए हैं क्या, लेकिन नहीं मिला कोई रिस्पॉन्स, गहलोत ने फिर से आवाज लगाई सचिन पायलट…सचिन पायलट लेकिन आया कोई रेस्पॉन्स, फिर सीएम गहलोत ने शुरू कर दिया अपना, लेकिन पायलट की गैरमौजूदगी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई

sachin pilot ashok gehlot 1627142227
sachin pilot ashok gehlot 1627142227

Leave a Reply