जनहित के मुद्दों को लेकर अब तक सबसे ज्यादा बार गहलोत सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर चुके बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर हुए सक्रिय, राजस्थान में जारी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज है विश्राम का दिन, दौसा जिले के बांदीकुई के मुहाने पर ठहराव रखा गया है भारत जोड़ो यात्रा का, ऐसे में गहलोत सरकार की जन विरोधी नीतियों और बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों को लेकर राहुल गांधी को ज्ञापन देने रवाना हुए सांसद किरोड़ी लाल मीणा, अलवर के राजगढ़ से हजारों लोगों के साथ हाथों में तिरंगा लेकर रवाना हुए सांसद किरोड़ी मीणा, जानकारी देते हुए डॉ किरोडी लाल मीणा ने ट्वीट कर कहा- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से निकल रही है, लेकिन प्रदेश में हो रहे दलितों पर अत्याचार, बेरोजगारी, किसानों की कर्ज माफी, प्रदेश में बढ़ता गैंगवार, बदहाल कानून व्यवस्था आदि सवेदनशील मुदों को लेकर प्रदेश के मुखिया (अशोक गहलोत) मूंदे हुए हैं आंखें, ऐसे में इन सभी मांगो को लेकर कांग्रेस के ‘राजकुमार’ को ज्ञापन देने के लिए हजारों लोगों के साथ तिरंगा झंडा लिए पैदल मार्च के साथ हो चुका हूं राजगढ़ (अलवर) से रवाना