डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने अपने शुभचिंतकों का जताया आभार, ट्वीट कर कहा- ‘आप सभी की दुआएं काम आ रही है साथियों, बहुत जल्द स्वस्थ होकर आपके बीच आऊंगा’, डॉ किरोडी मीणा की रिपोर्ट आई है कोरोना पॉजिटिव, महात्मा गांधी अस्पताल में करवाया है डॉ मीणा ने खुद को क्वारंटीन, कल देर रात ट्वीट कर दी थी जानकारी, पिछले दस दिन में सम्पर्क में आए हर व्यक्ति से किया था आग्रह, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का आग्रह, जानकारी के बाद डॉ मीणा के समर्थकों में छाई मायूसी, हालांकि जल्द स्वस्थ होकर जनता के बीच आने का डॉ किरोडी मीणा ने दिलाया भरोसा

Img 20200724 Wa0164
Img 20200724 Wa0164
Google search engine