दिग्गज भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद किरोडीलाल मीणा एक बार फिर गहलोत सरकार के खिलाफ बैठे धरने पर, शहीद परिवारों को किए वादे 4 साल बाद भी नहीं निभाने को लेकर गहलोत सरकार पर लगाए आरोप, पहले विधानसभा के गेट नंबर 6 पर धरने पर बैठे थे सांसद किरोड़ी मीणा, फिर पुलिस की समझाइश के बाद शहीद स्मारक की ओर कूच कर किया डॉ किरोड़ी ने, इस दौरान मीणा के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में भी, इससे पहले सांसद किरोड़ी मीणा ने बताया कि- शहीद हेमाराम मीणा व दो और शहीदों के परिवारों के साथ विधानसभा के मुख्य द्वार 6 पर बैठा हूं धरने पर, राजस्थान सरकार ने शहीद के परिवार को किए गए वायदे नहीं किए हैं पूरे, अपने किए हुए वादों को जब तक सरकार नहीं करेगी पूरा, शहीदों के परिवारों के साथ यहीं जारी रहेगा धरना, मां भारती के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वालों के परिवारों से किए वादों पर तुरंत अमल करना चाहिए सरकार को,’ इस दौरान सांसद किरोड़ी मीणा की मुख्य मांग थी कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद आकर मिलें वीरांगनाओं से और सुनें उनकी समस्याओं को, सांसद ने कहा कि चार साल पहले पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सांगोद क्षेत्र के जवान हेमराज मीणा ने दी थी प्राणों की आहुति, चार साल गुजरने के बावजूद न तो शहीद की प्रतिमा लगी और न ही शहीद के परिवार की किसी ने ली सुध, वहीं शहीद की वीरांगना मधुबाला मीणा ने कहा कि मेरा घर उजड़ गया और अब मेरे बलिदानी पति पर की जा रही है राजनीति, वहीं इस दौरान उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ विधायकों की टीम के साथ पहुंचे थे विधानसभा गेट नम्बर 6 पर, राठौड़ ने कहा- ‘मैंने स्पीकर से भी पूरे मुद्दे पर की है बात, स्पीकर ने सरकार की ओर से किसी मंत्री को भेजने की कही है बात इस मुद्दे पर भाजपा पुरजोर तरीके से सरकार का करेगी विरोध, राठौड़ के साथ आए थे हमीर सिंह भायल, गुरदीप सिंह और अन्य विधायक