मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सूबे में नई शराब नीति लागू करने के बाद पहली बार की उमा भारती से मुलाकात, CM शिवराज ने उमा भारती के पैर छूकर आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का मांगा आशीर्वाद, मध्य प्रदेश में आबकारी नीति में बदलाव को लेकर अपनी पार्टी की सरकार के खिलाफ 20 महीने से मुखर थीं उमा भारती, ऐसे में नई आबकारी नीति में किए गए संशोधनों से खुश हुईं उमा भारती ने बीती 25 फरवरी को रवींद्र भवन में आयोजित समारोह में की थी मुख्यमंत्री चौहान के अभिनंदन की घोषणा, लेकिन सीधी में दुखद बस दुर्घटना के कारण पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने चौहान और राज्य भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा के अनुरोध पर स्थगित कर दिया गया था यह कार्यक्रम, फिर बीते रोज सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उमा भारती के आवास पर पहुंचकर की मुलाकात, जहां पुष्पवर्षा कर और माला पहनाकर भारती ने किया चौहान का जोरदार स्वागत, वहीं उमा भारती को देखते ही मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने झुककर उनके चरण स्पर्श कर लिया आशीर्वाद, सूत्रों के अनुसार इसके बाद दोनों के बीच आगामी विधानसभा चुनावों में एकजुट रहने और सियासी समीकरणों को लेकर हुई बातचीत