दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट जाने की सलाह दी सिसोदिया को, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा- आपको जाना चाहिए था हाईकोर्ट, सीधे सुप्रीम कोर्ट से क्यों मांग रहे हैं जमानत, आप अनुच्छेद 32 के तहत क्यों आए यहां, यह नहीं है अच्छी और स्वस्थ परंपरा, वहीं आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम फैसले पर कहा कि हम कोर्ट के आदेश का करते हैं सम्मान, अब जमानत लेने के लिए हाईकोर्ट में डाली जाएगी याचिका, वहीं सुप्रीम कोर्ट के जमानत देने से इनकार के बाद मनीष सिसोदिया ने सभी मंत्री पदों से दिया इस्तीफा, शिक्षा विभाग सहित करीब 18 बड़े विभाग हैं सिसोदिया के पास, वहीं लम्बे समय से जेल में बन्द दिल्ली की केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी दिल्ली कैबिनेट से दिया अपना इस्तीफा, आप सुप्रीमो और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंजूर किया दोनों का इस्तीफा, वहीं दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ जारी, इससे पहले शराब नीति मामले में रविवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद CBI ने सिसोदिया को कर लिया था गिरफ्तार, सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में किया गया था पेश, जहां CBI ने कोर्ट से सिसोदिया की 5 दिन की मांगी थी रिमांड, जिसे कोर्ट ने कर लिया था स्वीकार