करौली जिले के सपोटरा में मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाने की वीभत्स घटना पर भड़के डॉ किरोडी लाल मीणा, कहा- राजस्थान में बेलगाम होती कानून व्यवस्था का एक और स्याह उदाहरण है यह घटना, सरकार को इस हृदय विदारक घटना को अंजाम देने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर शीघ्र न्याय का मार्ग करना चाहिए प्रशस्त, चिंता और पीड़ा की बात यह है कि राजस्थान में हर वर्ग पर बढ़ रहा है अत्याचार, न महिलाएं सुरक्षित हैं और न वृद्ध व बच्चे, न दलित सुरक्षित हैं और न सवर्ण व ओबीसी वर्ग, सरकार की सुस्ती की वजह से प्रदेश में अपराधियों के होसले हैं बुलंद हैं और आमजन में है खौफ