किसानों के हित के लिए एनडीए से अलग हो सकती है आरएलपी: आरएलपी मुखिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का कोटा दौरा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पिता की शोक सभा में भाग लिया बेनीवाल ने, इसके बाद मीडिया से बोले बेनीवाल- ‘मेरे लिए किसान का हित सर्वोपरि, कृषि बिल नहीं हैं किसानों के हित में, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे संशोधन की मांग, अगर नहीं सुनी मोदी सरकार ने किसानों की बात तो एनडीए से अलग भी हो सकती है आरएलपी’, वहीं मुख्यमंत्री गहलोत पर भी किया कटाक्ष, कहा- ‘प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाल, अफसरों के भरोसे चल रही सरकार, गहलोत येन केन करना चाहते हैं अपना पूरा कार्यकाल, कोरोना के बाद प्रदेश में बड़ा आन्दोल करेगी आरएलपी

Hanuman Beniwal 3805543 835x547 M(1)
Hanuman Beniwal 3805543 835x547 M(1)
Google search engine

Leave a Reply