पूनियां के टोटासरा वाले तंज पर डोटासरा का पंच- ढाई साल आगे की कर रहे बात, उनका पता ही नहीं चलेगा..: पंचायत चुनाव में सत्ता के दुरुपयोग पर डोटासरा का बीजेपी पर तंज-‘खिसीयानी बिल्ली खंभा नोचे, जो हार नजर आ रही है उसकी है बौखलाहट, इनकी बातों में नही हैं दम, सत्ता का दुरुपयोग तो करती है मोदी सरकार, सत्ता का दुरुपयोग हमने धौलपुर उपचुनाव में था देखा, उत्तरप्रदेश में तो हुआ तांडव’, बीजेपी पर डोटासरा का निशाना- ‘बीजेपी ना तो जनता की सुनती है और ना ही विपक्ष की, दुर्भाग्य तो यह है कि ये तो अपनी पार्टी के नेताओं की भी नहीं सुनते, राजनाथ सिंह और गडकरी जी कुछ बोलते हैं क्या? पहते तो खुब बोलते थे दोनों ही नेता?’, प्रदेश बीजेपी में सीएम पद के दावेदारों पर डोटासरा का बयान- ‘पहले 8 थे अब 9 हो गए भूपेन्द्र यादव जो आ गए, इनके ग्रुपों में भी नहीं है दम’, डोटासरा ने निशाना साधते हुए कहा- ‘प्रजातंत्र में पूर्व मुख्यमंत्री को नहीं किया जाता है दरकिनार, नहीं फाड़े जाते हैं पोस्टर’, गुलाबचंद कटारिया पर तंज कसते हुए डोटासरा ने कहा- ‘नेता प्रतिपक्ष की भाषा नहीं होती है ऐसी, उनका तो हाल ऐसा है कि वो कह रहे हैं कि पहले मुझे निकालो फिर किसी को पार्टी में करो शामिल’, पूर्व मुख्यमंत्री पर डोटासरा ने दिया बड़ा बयान- ‘मुख्यमंत्री थी तब ही वसुंधरा जी की नहीं चलती थी अब तो सवाल ही नहीं होता, राजस्थान की भाजपा तो पैरों पर भी नहीं हो पा रही है खड़ी’, निंबाराम पर डोटासरा ने कहा- ‘हमारी बात हुई प्रमाणित की वो हैं दोषी, अब कोर्ट में हो जाएगा दूध का दूध पानी का पानी, पूनियां के टोटासरा वाले बयान पर बोले डोटासरा- ‘ढाई साल आगे की बात कर रहे हैं उनका पता ही नहीं चलेगा किस स्थिति में मिलेंगे’