बीजेपी वालों की चली तो हवामहल, आमेर और चित्तौड़गढ़ का किला भी बेच देंगे- राजीव शुक्ला: केन्द्र सरकार की NMP नीति के विरोध में कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला की पीसीसी में प्रेसवार्ता, ‘देश की जनता के पैसे से बनाई गई संस्थाएं, कॉर्पोरेट को देना, किराए पर देना समझ से बाहर, देश बेचने का काम मोदी सरकार ने लिया अपने हाथों में, अपने लोगों को बेचा जा रहा देश, क्या-क्या नहीं बेच देंगे इनका नहीं है ठिकाना, भाजपा वालों की चली तो हवामहल, आमेर, चित्तौड़गढ़ का किला भी बेच देंगे, ये तो लाल किला बेचने की थे तैयारी में’, राजीव शुक्ला ने सवाल उठाते हुए कहा- ‘ सत्ता में इसलिए नहीं बैठाया की बेच दे आप देश, प्राइवेट कंपनियां करेंगी जनता का शोषण’, शुक्ला ने NMP को बताया राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा, जनता के खून पसीने से बनी संपत्ति को बेच रही मोदी सरकार, एक बार शुरू हो गया ये सिलसिला तो रुकने वाला नहीं’, मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- ‘आप संभाल नहीं सकते तो सरकार में क्यों बैठे हो, आपको सरकार में बैठने का नहीं है अधिकार, जनता के पैसे से बना है सब, उस पर निजी कंपनियां वसूलेगी टैक्स, संपति बेच कर चुनाव हार कर चल देंगे, बोलेंगे भाईयों बहनों अब में चलता हूं’, राजीव शुक्ला ने मोदी सरकार पर साधा निशाना- ‘मेहनत से बुजुर्गों ने बनाई संपत्ति कुछ उद्योगपतियों के हाथ में जा रही राष्ट्रीय संपत्ति, सरकार के हाथों में कुछ नहीं होगा तो जनता का कैसे होगा भला, कांग्रेस इस प्रक्रिया पर रोक लगाने की कर रही है मांग, जनता का समर्थन मांग रही है कांग्रेस, मोनेटाइजेशन के खिलाफ कोर्ट में जाने से क्या होता?, राफेल का मुद्दा आपने देखा ही होगा, इसलिए जनता की अदालत में ले जा रहे मुद्दे’