डोटासरा का काफिला रोक युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, REET पेपर लीक की CBI जांच की मांग: बीकानेर दौरे पर पहुंचे कांग्रेस पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा का विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पहुंचे थे डोटासरा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष वेद व्यास, भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया सहित भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डोटासरा को दिखाए काले झंडे, डोटासरा की गाड़ी को रोककर किया विरोध प्रदर्शन, इस दौरान पुलिस और इन कार्यकर्ताओं में हुई धक्का मुक्की, पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार, REET पेपरलीक की जांच सीबीआई से करवाने की मांग, काले झण्डे दिखाने को लेकर डोटासरा ने कहा- ’10-20 बच्चे थे, 100-50 तो होते कम से कम, मैंने तो उनको किया टाटा , इससे नहीं पड़ता कुछ फर्क, विरोध कर सकते हैं हम है लोकतांत्रिक लोग, सतीश पूनियां जी के तो बूंदी में छूट गए थे पसीने’, इससे पहले युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डोटासरा के निवास पर लिख दिया था ‘नाथी का बाड़ा’

REET पेपर लीक की CBI जांच की मांग
REET पेपर लीक की CBI जांच की मांग

 

 

Google search engine