2 अगस्त से स्कूल खोले जाने के निर्णय पर डोटासरा की सफाई, ‘मुख्यमंत्री जी लेंगे अंतिम निर्णय’: राजस्थान में 2 अगस्त से सभी स्कूल खोले जाने की खबर के बाद से अभिभावकों में मचा था हड़कंप, अब शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटसरा ने दी सफाई, डोटासरा का ट्वीट- स्कूल खोलने को लेकर विस्तृत SOP बनाने के लिए गठित मंत्रिमंडल की कमेटी की बैठक में सभी पहलुओं पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेंगे स्कूल खोले जाने की तारीख़ और स्वरूप पर निर्णय, बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई दोनों है हमारी सरकार की प्राथमिकता में’, डोटासरा ने अपने कुछ 22 जुलाई के ट्वीट को भी किया रीट्वीट, डोटासरा के 22 जुलाई के ट्वीट में थी 2 अगस्त से स्कूल खोले जाने के निर्णय की जानकारी, सभी स्कूल खोले जाने के फैसले पर अभिभावकों ने उठाए थे सवाल, सोशल मीडिया पर भी अभिभावकों के निशाने पर था ये फैसला, डोटासरा ने अपने पूरे मामले में दी सफाई, अब कमेटी के मसौदे पर मुख्यमंत्री खुद लेंगे अंतिम फैसला,
RELATED ARTICLES