हरियाणा के बाद राजस्थान में भी ‘अपना भारत मोर्चा’ लॉन्च, अध्यक्ष तंवर बोले- ‘G-23 समूह कांग्रेस का गद्दार: नवगठित राजनीतिक दल ‘अपना भारत मोर्चा’ को राजस्थान में लॉन्च, अपना भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने जयपुर में की लॉन्च, लॉन्चिंग सैरेमनी में अशोक तंवर ने कहा- ‘राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर लगा है सबसे ज्यादा टैक्स, कांग्रेस सरकार को इसे करना चाहिए कम, जनता है परेशान, गहलोत सरकार की नहीं है कोई नीति, एससीएसटी वर्ग के लोगों की जमीनों पर हो रहे हैं कब्जे, कांग्रेस हो या भाजपा सब सपने दिखाते हैं फिर सत्ता में आने पर जाते हैं भूल’, तंवर ने कांग्रेस में G-23 समूह को गद्दार बताते हुए कहा- ‘यह समूह ही कांग्रेस को कर रहा है कमजोर, कांग्रेस में ही हैं भाजपा के कई एजेंट, कांग्रेस में अब विचारधारा की लड़ाई लड़ने वाले नेता हैं ही नहीं, कांग्रेस में पहले होता था बुजुर्ग और युवा नेताओं के बीच बैलेंस, लेकिन अब असंतुलन के कारण हालात हो गए हैं खराब, जब तक ये वापस संतुलित नहीं होगा तब तक स्थितियां नहीं हो सकती हैं ठीक’, हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं अशोक तंवर, राहुल गांधी के करीबी माने जाते थे तंवर, कांग्रेस पार्टी में अंतरकलह और अनदेखी के चलते पार्टी को कर दिया ‘टाटा’, अशोक तंवर ने ‘अपना भारत मोर्चा’ नाम से बनाया है एक नया राजनीतिक संगठन, तंवर की पार्टी ने हरियाणा में चुनाव भी लड़ा लेकिन नहीं मिली सफलता, अब तंवर राजस्थान में तलाश रहे हैं संभावनाएं, तंवर ने कल पायलट कैंप के विधायक वेदप्रकाश सौलंकी से की थी मुलाकात
RELATED ARTICLES