गलती होने पर थप्पड़ मत मारना, हमारी सरकार में अनुभव की कमी- गुजरात के CM भूपेंद्र ने लोगों से कहा: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का बड़ा बयान- उनकी सरकार के पास अनुभव की है कमी और इस वजह से गुजरात के लोग उनकी गलतियों को कर देंगे माफ, उन्हें नहीं मारेंगे थप्पड़’, भूपेंद्र पटेल ने पहले भी कहा था- ‘उनकी सरकार के पास अभी अनुभव की है कमी और वह ऐसे में कर सकती है गलती, लेकिन उन्हें भरोसा है कि लोग उसे नहीं आंकेंगे कठोरता से, भूपेंद्र पटेल ने कोविड-19 योद्धाओं को सम्मानित करने के दौरान कही ये बात, पटेल ने कहा- ‘आप बताएंगे काम करने का सही तरीका और सुधारेंगे हमारी गलतियों को’, भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले विजय रूपाणी को सीएम पद से हटाकर भूपेन्द्र पटेल को दी है गुजरात की कमान, भूपेन्द्र पटेल नहीं रहे हैं मंत्री भी और भाजपा ने उन्हें बना दिया है सीएम
RELATED ARTICLES