वल्लभनगर-धरियावद उपचुनाव का रण, भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे पूनियां: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां भी उतरे चुनाव रण में, आज वल्लभनगर और धरियावद में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान रहेंगे मौजूद, कई सांसद और विधायक भी रहेंगे मौजूद, उपनेता प्रतिपक्ष पहले ही चुनावी मैदान में, वल्लभनगर में बीजेपी ने हिम्मत सिंह झाला और धरियावद से खेतसिंह को उतारा है मैदान में, वल्लभनगर में भाजपा के बागी उदयलाल डांगी निर्दलीय मैदान में कूदे, तो जनता सेना के रणधीर सिंह भींडर ने ठोक दी है ताल, वहीं धरियावद में भाजपा के बागी कन्हैया बगावत कर चुनाव का भर चुके हैं पर्चा