DJ संचालकों ने सांसद बेनीवाल को सौंपा ज्ञापन, आवास पर लगी पंचायत में किया जनसमस्याओं का समाधान: संसद के मानसून सत्र के बाद से RLP के राष्ट्रीय संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की नियमित जनसुनवाई जारी, बेनीवाल ने बुधवार को अपने आवास पर कानून व्यवस्था, अतिक्रमण, विद्युतीकरण, सड़क, सामुदायिक भवन सहित जन समस्याओं से जुड़े अन्य मामलों में अधिकारीयों को दूरभाष पर समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश, साथ ही विकास कार्यों से जुड़े प्रस्तावों पर सरपंचों व जन प्रतिनिधियों को दिया सकारात्मक आश्वासन, इस दौरान बीकानेर सहित कई जिलों के डीजे संचालकों ने उन्हे धार्मिक कार्यक्रमों में व उत्सवों में भाग लेने के लिए अनुमति दिलवाने से जुड़ा ज्ञापन दिया, वहीं पाली जिले के भील समाज के एक परिवार की पीड़ा का जिक्र करते हुए बोले बेनीवाल- ‘एक महिला की हत्या हो जाती है और प्रकरण में महीनो तक मुकदमा तक दर्ज नहीं किया जाता जबकि एक तरफ सीएम अनिवार्य एफआईआर की बात करके थपथपाते हैं खुद की पीठ दूसरी तरफ आपके गृह संभाग के ही मामले में अनुसंधान तो दूर महिनों तक मुकदमा तक नहीं किया दर्ज’