‘विधायक ने कलेक्टर से कहा- खड़े होकर लीजिए ज्ञापन’ – राजस्थान अपडेट: जयपुर कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को प्रोटोकॉल का लेकर खड़ा हुआ विवाद, बीजेपी नेता व विधायक कालीचरण सर्राफ और कलेक्टर अतरसिंह नेहरा के बीच हुआ विवाद, 3 माह के बिजली बिल, एक वर्ष के पानी बिल और स्कूल फीस में रियायत की मांग का ज्ञापन देने कलेक्टर नेहरा के पास पहुंचे विधायक सर्राफ और उनकी टीम, कलेक्टर ने सीट पर बैठे-बैठे ही ले लिया ज्ञापन, इस पर भड़क गए कालीचरण सर्राफ, कहा- ‘आप प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रख रहे हैं, आपको खड़े होकर लेना चाहिए ज्ञापन,’ कलेक्टर ने कर दिया सर्राफ की बात की बात को अनसुना, अब कलेक्टर शिकायत मुख्य सचिव से करेंगे कालीचरण सर्राफ, वहीं कलेक्टर नेहरा ने कहा- विधायक व उनकी टीम ने खड़े रहकर ज्ञापन साैंप दिया, फिर कहा कि आप खड़े हाेकर ज्ञापन लीजिए, मेरी मंशा विधायक काे हर्ट करने की नहीं थी

Capture 1596839400
Capture 1596839400
Google search engine