राजस्थान का सियासी अपडेट: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कर सकती हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात, कल पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से की थी वसुंधरा राजे ने मुलाकात, डेढ़ घण्टे की मुलाकात में मैडम ने कही पार्टी के हर फैसले में साथ खड़े रहने की बात, वहीं कुछ बातों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कही दो टूक भी- ‘स्वाभिमान से समझौता नहीं’, 13 अगस्त तक दिल्ली में हैं मैडम राजे, पीएम मोदी से मुलाकात की नहीं हुई है पुष्टि लेकिन शिष्टाचार भेंट कर सकती हैं मैडम, साथ ही कई बीजेपी और आरएसएस नेताओं से मिलने का भी है कार्यक्रम, मैडम राजे के दिल्ली दौरे पर है हर किसी की नजर

Vasundhara Raje1(1)
Vasundhara Raje1(1)
Google search engine