सीएम गहलोत के बजट से पत्रकार वर्ग में निराशा, अध्यक्ष मुकेश मीणा ने बहस के जवाब में जताई आशा: सीएम गहलोत ने आज पेश किया अपने तीसरे कार्यकाल का तीसरा बजट, मुख्यमंत्री गहलोत के इस बजट से पत्रकार जगत को मिली निराशा, पिंकसिटी प्रेसक्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने जताई अब बजट पर बहस के जवाब में थोड़ी आशा, कहा- ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य बजट में हर वर्ग का रखा है ख्याल,  कोविड-19 से उपजे हालात के बाद यह पहला ऐसा बजट है, जिसमें की गई घोषणाएं प्रदेश के विकास में साबित होंगी मील का पत्थर, हालांकि पूरे बजट में पत्रकार वर्ग का जिक्र तक नहीं किया गया जो है अत्यंत निराशाजनक, कोरोना संकटकाल में भी अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना वॉरियर्स के रूप में पत्रकार भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस संकट से निपटने में हर वक़्त और हर परिस्थिति में साथ खड़े आए हैं नजर, जिसके कारण कई पत्रकार Covid-19 का हुए शिकार भी, ऐसे में उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जी बजट रिप्लाई के वक्त पत्रकार आवास योजना, पत्रकार सुरक्षा कानून, मेडिक्लेम राशि 3 लाख से 5 लाख करने, डिजिटल मीडिया पॉलिसी लागू करने सहित विभिन्न महत्वपूर्ण समस्याओं पर ध्यान केंद्रित कर पत्रकार हित में करेंगे आवश्यक घोषणाएं’

Img 20210224 Wa0226
Img 20210224 Wa0226
Google search engine

Leave a Reply