Politalks.News/Rajasthan. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार द्वारा बुधवार को प्रस्तुत किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट आगामी 4 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए केवल लोक लुभावना नजर आ रहा है. लेकिन इस बजट के धरातल पर क्रियान्वयन होने के कोई आसार नजर नही आ रहे हैं. क्योंकि राज्य सरकार अपने कार्यकाल के अब तक की 70 प्रतिशत से अधिक बजट घोषणाओं को पूरा ही नही कर पाई है.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, 4 लाख रिक्त पड़े पदों को भरने, 12 भर्तियों में 25 लाख से अधिक बेरोजगारों के अटके भविष्य, बून्द-बून्द सिंचाई योजना के तहत कृषि कनेक्शनों को एक वर्ष में सामान्य श्रेणी में तब्दील करने, पेट्रोल-डीजल पर राज्य कर को कम करने और चुनाव पूर्व किये गए सम्पूर्ण कर्ज माफी की घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए सरकार ने न तो कोई रोड़ मेप बताया और ना ही बजट में कोई घोषणा सरकार ने ऐसी की. ऐसे में इस बजट से राजस्थान की जनता को कोई लाभ नही होने वाला है.
नागौर की जनता के लिए मांग करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नागौर की जनता को भी इस बजट से कई उम्मीदे थीं, मगर वो पूरी नही हो पाई हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री गहलोत जब बजट पर बहस का जवाब दें, तो उन्हें जिले की शेष मांगो को जल्द पूरा करने की घोषणा करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: अब तक के सबसे लंबे बजट भाषण में सीएम गहलोत ने की कई बड़ी घोषणाएं, जानिए आपको क्या मिला
लंबे प्रयासों के बाद मिली कुचेरा में कॉलेज व पांचोड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृती – सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि खींवसर तथा कुचेरा में सरकारी कॉलेजों की स्वीकृति की मांग को लेकर वे लंबे समय से प्रयासरत थे. बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने विधायक रहते हुए 14वी विधानसभा के दसवें सत्र में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से कुचेरा में कॉलेज खोलने की मांग की थी. वहीं 22 मार्च 2015 को स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से खींवसर व कुचेरा में कॉलेज खोलने की मांग की. चूंकि उस समय खींवसर में कॉलेज की मंजूरी मिल गई, ऐसे में गत दिनों सीएम को पत्र लिखकर उन्होंने पुनः कुचेरा में कॉलेज खोलने की मांग की और आज लंबे प्रयासों के बाद राज्य सरकार ने कुचेरा में आज कॉलेज की स्वीकृती पूरी हुई है. वहीं पांचोंडी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भी उन्होंने विधायक रहते हुए आवाज उठाई और सीएम को पत्र लिखकर मांग भी की थी.
आवास पर की जन सुनवाई – नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को अपने आवास पर नियमित जन सुनवाई की. जन सुनवाई के दौरान नागौर संसदीय क्षेत्र के जायल विधानसभा के कठौत, नोखा, ज्याणी व अड़सिंगा सहित आस पास के कई गांवों के निवासियों ने जन सुनवाई में सांसद से कठौती जीएसएस पर उच्च क्षमता (5100KV) का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की. जिस पर सांसद ने तत्काल अजमेर डिस्कॉम के एमडी व उच्च अधिकारियों से वार्ता कर ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. वहीं पानी, बिजली सहित आम जन द्वारा अवगत करवाई गई अन्य समस्याओ को भी सुना व निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागो के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए. इसके साथ ही शाम को मुंडवा पंचायत समिति के पालड़ी जोधा ग्राम में सरपंच जगदीश खोजा के दादाजी का निधन विगत दिनों हो जाने पर उनके आवास पर जाकर शोक संतृप्त परिजनों को ढांढस बंधाया वही स्थानीय लोगो से मुलाकात की.