दिग्विजय सिंह ने सिंधिया से कहा- ‘वाह महाराज जी वाह,’ सिंधिया बोले- ‘सब आपका आशीर्वाद है’: राज्यसभा में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच देखने को मिली गजब की जुगलबंदी, राज्यसभा में पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार का पक्ष रख कांग्रेस को घेरा, मगर जब दिग्विजय सिंह की बोलने की बारी आई तो पूरा सदन ही ठहाकों से गूंजने लगा, सिंधिया के बाद जब दिग्विजय सिंह बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने सबसे पहले कहा- ‘सभापति महोदय! मैं आपके माध्यम से सिंधिया जी को बधाई देना चाहता हूं, जितने अच्छे ढंग से वे यूपीए सरकार में सरकार का पक्ष रखते थे, उतने ही अच्छे ढंग से आज उन्होंने भाजपा का पक्ष रखा है, आपको बधाई हो, वाह जी महाराज वाह, वाह जी महाराज वाह!’ दिग्विजय सिंह की इस बात पर मुस्कुराते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाथ जोड़ लिए और कहा, ‘सब आपका ही आशीर्वाद है,’ सिंधिया की यह बात सुन दिग्विजय सिंह ने तुरंत कहा- ‘हमेशा रहेगा, आप जिस पार्टी में रहें, आगे भी जो हो, हमारा आशीर्वाद आपके साथ था, है और रहेगा’

Img 20210204 Wa0114
Img 20210204 Wa0114
Google search engine

Leave a Reply