धर्मेंद्र राठौड़ तो खुद रजिस्टर्ड दलाल है, सब जानते हैं- सचिन पायलट को गद्दार कहने पर सोलंकी का पलटवार: राजस्थान में गहलोत गुट के मंत्री-विधायकों द्वारा लगातार सचिन पायलट पर जुबानी हमलों का अब पायलट गुट ने जवाब देना किया शुरू, मुरारी मीणा के बाद अब कट्टर पायलट समर्थक वेदप्रकाश सोलंकी ने धर्मेंद्र राठौड़ के बयान पर किया जोरदार पलटवार, पायलट को गद्दार कहने के सवाल पर सोलंकी ने कहा- ‘कौन धर्मेंद्र? धर्मेंद्र राठौड़, वो तो खुद रजिस्टर्ड दलाल है, सब जानते हैं कि किस तरह से वो कांग्रेस और बीजेपी दोनों जगह करते हैं दलाली, सब जानते हैं कि हम हैं आलाकमान के साथ, कौन सच्चा, कौन झूठा, कौन गद्दार, कौन क्या है जानते हैं सब, धर्मेंद्र राठौड़ की बात करने का मतलब है समय जाया करना,’ सोलंकी ने कहा- कांग्रेस के बड़े घराने जो हमेशा रहे कांग्रेस के साथ रहे, मदेरणा परिवार, ओला परिवार, नारायण सिंह, नरेंद्र बुडानिया, परसराम मोरदिया, रामनारायण मीणा, जाहिदा खान भी थी वहां, कांग्रेस में आस्था रखने वाले लोग विधायक दल की बैठक में थे मौजूद और रात 12 बजे तक करते रहे वैट, मैं उन सभी को करता हूं नमन
RELATED ARTICLES