राजस्थान को जल्द मिलने वाला है नया मुख्यमंत्री- वेणुगोपाल के बयान ने बढ़ाई गहलोत-पायलट गुट की टेंशन: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे या नहीं? सचिन पायलट राजस्थान के मुख्यमंत्री बन पाएंगे या नहीं? अब जल्द ही मिलने वाले हैं इन दोनों सवालों के जवाब, इसी बीच आलाकमान के करीबी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के बयान के निकाले जा रहे मायने, पत्रकारों के सवालों के जवाब में वेणुगोपाल ने कहा- ‘राजस्थान में नहीं है कोई ड्रामा, एक या दो दिन में साफ हो जाएगा सब और आपको पता चल जाएगा कि कौन बनने जा रहा है नया मुख्यमंत्री?’ वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नाटकीय अंदाज में बढ़ रहा है आगे, कम से कम मीडिया में कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की तो हो रही है चर्चा,’ इस बीच देर रात दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात, वहीं सचिन पायलट पहले से डाले हुए हैं दिल्ली में डेरा, देखना दिलचस्प ये होगा कि अगर आलाकमान मुख्यमंत्री के लिए पायलट के नाम पर लगाता है मुहर तो कितने बयानवीर देंगे पार्टी से इस्तीफा?
RELATED ARTICLES