आजादी दिवस पर धामी ने खोला ‘पिटारा’, छात्रों को निशुल्क मोबाइल टेबलेट, बहुगुणा के नाम पर पुरस्कार की घोषणा: 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, पहली बार मुख्यमंत्री बने धामी ने देहरादून की पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में किया ध्वजारोहण, धामी ने एक के बाद एक सौगातों का खोला पिटारा और की कई घोषणाएं, प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को मिलेगा निशुल्क मोबाइल टेबलेट, दिवंगत पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा के नाम पर सुंदर लाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार की घोषणा, प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन कर प्रभावी कानून लाएगी सरकार, प्रदेश में राज्य भाषा एवं संस्कृति अकादमी की होगी स्थापना, प्रदेश में पलायन रोकने के लिए हिम प्रहरी योजना होगी शुरू, पौड़ी और अल्मोड़ा को रेल लाइन से जोड़ने तलाशी जाएगी की संभावना

4a33e1cc06a1edf5906448ec375c2e30
4a33e1cc06a1edf5906448ec375c2e30
Google search engine