स्वतंत्रता दिवस पर केजरीवाल का ऐलान, ‘स्कूलों पढ़ाया जाएगा ‘देशभक्ति का पाठ, तो पार्कों में लगेंगी योग कक्षाएं’: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली सचिवालय भवन में किया ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि के रूप में 27 सितंबर से दिल्ली सरकार के स्कूलों में ‘देशभक्ति पाठ्यक्रम’ शुरू किए जाने का किया ऐलान, केजरीवाल ने कहा-‘ इसका मकसद प्रत्येक बच्चे में गर्व करने की भावना भरना और उन्हें राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व देने के लिए करना है तैयार, हमारा पाठ्यक्रम फिजिक्स, केमिस्ट्री पढ़ाता है, लेकिन देशभक्ति नहीं, यह ‘देशभक्ति पाठ्यक्रम’ हमारे बच्चों में देशभक्ति का जगाएगा भाव, मुख्यमंत्री ने टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को दी बधाई, कहा, ‘अब 70 पदकों के लिए तैयारी करने की है जरूरत, हम 2047 के बाद ओलंपिक की मेजबानी के लिए अपना पक्ष रखने की करेंगे तैयारी, हमें दिल्ली को ले जाना होगा उस स्तर तक, साथ ही केजरीवाल ने किया ऐलान, ‘योग को जन आंदोलन बनाने के लिए, हम दिल्ली के पार्कों और कॉलोनियों में 2 अक्टूबर से योग की शुरू करेंगे कक्षाएं’