सीएम के घर से बाहर निकलने पर बीजेपी का तंज-‘सियासी आइसोलेशन में भी नंबर वन हैं गहलोत’

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सीएम आवास से बाहर निकले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बीजेपी का तंज, पूनियां बोले-2023 में घुमाएगी जनता, ये क्वारेंनटाइन तो जनता ही करेगी दूर, कांग्रेस के भाई मिलकर राजस्थान को करेंगे कांग्रेस मुक्त, कटारिया ने कहा- गहलोत का क्वारेंटाइन तो इतिहास में होगा दर्ज

screenshot 20210815 154511
screenshot 20210815 154511

Politalks.News/Rajasthan. कोरोनाकाल के चलते लम्बे समय से अपने आपको होम आइसोलेट करके चल रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कई समारोहों में तिरंगा फहराने सीएम आवास से बाहर निकले. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण के साथ राजनीति ना हो ये कैसे हो सकता है. सीएम गहलोत के आज झंडारोहण समारोह में जाने के लिए बाहर निकलने पर बीजेपी के नेताओं ने जमकर निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने तो यहां कह दिया कि जनता इनको 2023 में घुमाएगी. कटारिया ने कहा कि जब कोरोना काल का लिखा जाएगा इतिहास तो सीएम अशोक गहलोत का नाम जरुर लिखा जाएगा.

कांग्रेस के भाई मिलकर राजस्थान को कांग्रेस मुक्त करके रहेंगे- पूनियां
आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा मुख्यालय पर झण्डारोहण के बाद पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘कांग्रेस इस समय इतिहास के बुरे दौर से गुजर रही है. राजस्थान ही एकमात्र बड़ा राज्य है, जहां कांग्रेस बची है, लेकिन यहां भी कांग्रेस के भाई मिलकर राजस्थान को कांग्रेस मुक्त करके ही रहेंगे’.

यह भी पढ़ें: आजादी के पर्व पर बोले गहलोत- आज राजस्थान शिक्षा, सड़क बिजली सहित कई क्षेत्रों में अग्रणी राज्यों में है

गहलोत का सियासी क्वारेंटाइन दूर करेगी जनता- पूनियां
स्वतंत्रता दिवस समारोह के झंडारोहण कार्यक्रमों के लिए आवास से बाहर निकले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने आगे कहा कि, ‘अब राजस्थान की जनता इनको 2023 में घुमाएगी. ये सियासी क्वारेंटाइन अब राजस्थान की जनता ही दूर करेगी. सीएम अशोक गहलोत को नंबर वन कहा जाता है. अब वो सियासी आइसोलेशन में भी दुनिया में नंबर वन हो गए हैं’. कानून व्यवस्था पर बोलते हुए पूनियां ने कहा कि, ‘सीएम गहलोत के सियासी क्वारेंटाइन से राजस्थान की स्थिति और ज्यादा बदहाल हुई है. आज प्रदेश में बकरी चराने वाले से लेकर कोई भी सुरक्षित नहीं है. अबोध बालिकाओं से गैंगरेप हो रहे हैं. ऐसे पार्टी कैसे लोक कल्याणकारी होने का दावा कर सकती है’.

कोरोना काल के इतिहास में गहलोत का होगा वर्णन- कटारिया
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि, ‘हिन्दुस्तान में कोरोना सभी जगह हुआ है, बाकी राज्यों के भी मुख्यमंत्री हैं और सब कहीं ना कहीं निकले हैं. मगर हमारे मुख्यमंत्री पहला उदाहरण हैं, जो घर के बाहर नहीं निकले. मैं समझता हूं कि जो भी इतिहासकार कोरोना के बारे में लिखेगा, उसमे सबसे बड़े नेता के रूप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का वर्णन जरूर होगा’.

यह भी पढ़ें- मरुधरा की सियासी कलह पर सोशल मीडिया की ‘चुहलबाजी’- मंत्रिमंडल पुनर्गठन की हसरतें हुई धुआं-धुआं…!

आजादी के बाद आपातकाल दूसरी सबसे बड़ी लड़ाई- पूनियां
आपातकाल पर बोलते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘आजादी के बाद इस देश में आपाताकल का सबसे बड़ा संघर्ष था. आपातकाल किसने और क्यों लगाया, ये सभी जानते हैं. मगर लोकतंत्र की दुहाई देने वाले सीएम या तो इतिहास को जानते नहीं हैं या जानबूझकर अनभिज्ञ बन रहे हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या जनधन योजना, आर्टिकल 370 को हटाने का काम नेहरूजी, इंदिराजी या राजीव गांधी ने किया था‘.

आज तक रात तक घोषित कर देंगे नाम- सातीश पूनियां
पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा पर सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘टिकटों पर काफी चर्चा हो चुकी है, लेकिन हमने स्थानीय इकाइयों पर छोड़ा हैं. रात तक नामों की घोषणा कर दी जाएगी’. पूनियां ने कहा कि, ‘ प्रदेश की कानून व्यवस्था, बिजली बिल बढ़ोतरी, भ्रष्टाचार जैसे तमाम मुद्दे हैं, जिन्हें पंचायत चुनाव में उठाया जाएगा. आने वाले दिनों में इन मुद्दों को लेकर हम सड़क पर भी उतरेंगे’.

यह भी पढ़ें- BJP की जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर डोटासरा की चेतावनी- किसानों के जख्मों पर न छिड़कें नमक

आपको बता दें, इससे पहले पूनियां ने पार्टी मुख्यालय पर झण्डारोहण किया और कलाकारों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक अशोक लाहोटी, शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, कुलवंत सिंह सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Leave a Reply