‘देवेन्द्र फडणवीस और अजीत पवार फिर एक बार आए एक साथ, सियासी गलियारों में चली अटकलें’ – महाराष्ट्र का सियासी अपडेट: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस और वर्तमान उपमुख्यमंत्री अजीत पवार आज फिर दिखे एक साथ, दोनों नेताओं ने पुणे म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के मल्टी स्टोरी कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया एक साथ, इस मौके पर देवेन्द्र फडणवीस ने की अजीत पवार की जमकर तारीफ, लेकिन साथ में शिवसेना की खिंचाई भी की, इस दृश्य के बाद सियासी गलियारों में अटकलों का बाज़ार हुआ गर्म, एक बार पहले भी दोनों रातों रात मिलकर सरकार बना चुके हैं एक साथ, वहीं हाल ही में अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार ने की थी CBI जांच की मांग, सुशांत सिंह मामले में की थी जांच की मांग, जबकि शिवसेना नहीं चाहती थी सीबीआई जांच, इसको लेकर शरद पवार ने लगाई थी पार्थ को डांट

Devendra Fadnavis Pti 1574498831 618x347
Devendra Fadnavis Pti 1574498831 618x347
Google search engine