बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के घर गूंजी किलकारी, नवरात्र के बीच यादव परिवार में पधारी लक्ष्मी, उनकी पत्नी राजश्री यादव ने बच्ची को दिया जन्म, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी ने खुद ट्वीट कर दी इसकी जानकारी, पिछले कई दिनों से तेजस्वी की पत्नी राजश्री को अस्पताल में करवाया गया था भर्ती, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा- ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है,बताया जा रहा है कि तेजस्वी की पत्नी राजश्री और बेटी हैं स्वस्थ, फिलहाल वह स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं, अस्पताल में लालू परिवार भी मौजूद, तेजस्वी यादव के पिता बनने पर रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर जताई खुशी और कहा- ‘बनकर नन्हीं सी परी मेरे घर मेहमान आई है, खुशियों की संग सौगात लाई है दादा-दादी बनने की खुशी में मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है’, आज किलकारी गूंजी है मेरे घर-आंगन में खुशियों का ऐसा तोहफा दिया है ईश्वर ने