img 20230226 203527
img 20230226 203527

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, दिल्ली की आबकारी नीति बनाने में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में लगभग 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने सिसोदिया को किया गिरफ्तार, सीबीआई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सिसोदिया को सबूत नष्ट करने के आरोप में किया गया है गिरफ्तार, मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सीबीआई की पूछताछ में कई तरह के सवालोंं के जवाब नहीं दे पा रहे थे सिसोदिया, कुछ ऐसे सबूत सीबीआई के पास थे जिसे लेकर सिसोदिया से की गई थी पूछताछ, लेकिन कहा जा रहा है कि इनके जवाब ठीक से नहीं दिये थे सिसोदिया ने, सूत्रों ने बताया कि कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया जाएगा सिसोदिया को, आप समर्थकों के बवाल की आशंका के बीच सीबीआई हेडक्वार्टर की बढ़ा दी गई है सुरक्षा,हालांकि मनीष सिसोदिया ने हाल ही में खुद जता दी है यह आशंका, कि 7-8 महीनों के लिए अंदर जाना पड़ा सकता है उनको, बताया जा रहा है कि रविवार को जब करीब साढ़े ग्यारह बजे सीबीआई के दफ्तर में पहुंचे थे ईसिसोदिया, तब उसके बाद उन्हें दोपहर के वक्त लंच के लिए नहीं जाने दिया गया था बाहर, ऐसे में वहीं पर खाना मंगवाया गया था सिसोदिया के लिए, आगे की प्रक्रिया यह है कि 24 घंटे के अंदर सीबीआई की टीम उन्हें कोर्ट में करेगी पेश और फिर उनका कराया जाएगा मेडिकल, वहीं सिसोदिया की गिरफ्तारी पर भड़की आम आदमी पार्टी के सासंद संजय सिंह ने कहा है कि तानाशाही की हो गई है इंतेहा

Leave a Reply