दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई केजरीवाल सरकार को फटकार, ‘आपसे स्थिति नहीं संभल रही तो दें केंद्र को जिमेदारी’: देश भर कोरोना की दूसरी लहर ने मचा रखा है हाहाकार, वहीं केजरीवाल सरकार को दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई फटकार, कोर्ट ने कहा, दिल्ली सरकार को ऑक्सीजन के डिस्ट्रिब्यूशन के लिए ही नहीं ऑक्सीजन सिलेंडर्स के लिए भी कसनी चाहिए कमर, अगर स्थिति आपसे नहीं संभल रही तो हम केंद्र को दे जिम्मेदारी’, दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर हो रही है सुनवाई, साथ ही कोर्ट ने पांच ऑक्सजीन रिफिलर्स कंपनियों के खिलाफ कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर अवमानना का नोटिस किया जारी, साथ ही सेठ एयर को ओवरटेक करने का दिल्ली सरकार को दिया आदेश और कहा ‘यह समय लोगों के साथ गिद्धों की तरह बर्ताव करने का नहीं’

'आपसे स्थिति नहीं संभल रही तो दें केंद्र को जिमेदारी'
'आपसे स्थिति नहीं संभल रही तो दें केंद्र को जिमेदारी'

Leave a Reply