ऑनलाइन सोफा बेच रहीं दिल्ली सीएम केजरीवाल की बेटी हो गई 34 हजार की ई-ठगी का शिकार: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता से एक शख्स ने की ₹34,000 की ई-ठगी, सीए केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने एक सोफा बेचने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर दी थी सूचनाएं, एक व्यक्ति ने खरीदारी में रुचि दिखाते हुए किया हर्षिता से संपर्क, अकाउंट सही होने के नाम पर उसने हर्षिता के खाते में की छोटी रकम ट्रांसफर, इसके बाद व्यक्ति ने हर्षिता को भेज एक क्यूआर कोड, उनसे स्कैन करने को कहा ताकि तय रकम उनके अकाउंट में कर दी जाए ट्रांसफर, लेकिन ऐसा करने पर उल्टे हर्षिता के खाते से कट गए 20 हजार रुपये, इसके बाद जब हर्षिता ने की उस व्यक्ति से इसकी शिकायत, तो उसने कहा कि गलती से हो गया ऐसा, फिर से ऐसी ही प्रक्रिया करने पर हर्षिता के खाते से कट गए और ₹14 हजार, शिकायत के आधार पर पुलिस ने दर्ज की आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज और कर दी है जांच शुरू

Img 20210209 Wa0013
Img 20210209 Wa0013
Google search engine

Leave a Reply