दौसा जिला प्रभारी और खेल मंत्री अशोक चांदना आज आएंगे दौसा, चिकित्सा सुविधाओं का लेंगे जायजा: कोरोना की कमजोर पड़ती दूसरी लहर से राहत के बीच अब तीसरी लहर की दस्तक और ब्लैक फंगस जैसी अन्य बीमारियों ने बढ़ाया डर, लेकिन गहलोत सरकार ने कर रखी हैं हर परिस्थिति से निपटने की पूरी तैयारी, इसी कड़ी में दौसा के जिला प्रभारी मंत्री अशोक चांदना पहुंचेंगे दौसा, कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों एवं जिले में जारी चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की करेंगे समीक्षा, उच्च अधिकारियों के साथ आमजन से लेंगे कोरोना प्रबंधन का फीडबैक, वहीं दोपहर 2 बजे पत्रकारों से भी रूबरू होंगे चांदना, दौसा के बाद करौली जिले के दौरे पर रहेंगे अशोक चांदना, युवा एवं खेल मामलात विभाग के मंत्री हैं अशोक चांदना

ashok chandna
ashok chandna

Leave a Reply