कांग्रेस के दबाव के बाद आखिर मोदी सरकार को करनी पड़ी फ्री टीकाकरण की घोषणा- सचिन पायलट: प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को 18-44 आयुवर्ग से लेकर सभी के लिए फ्री वैक्सिनेशन की घोषणा, पीएम मोदी की घोषणा पर आया पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का बड़ा बयान, पायलट ने कहा- ‘आखिर कांग्रेस के सुझाव को मानते हुए सभी के लिए नि:शुल्क टीकाकरण की घोषणा करनी पड़ी केंद्र सरकार को, कांग्रेस पार्टी ने सदैव स्वस्थ व खुशहाल भारत के निर्माण को दी है प्राथमिकता, कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए कांग्रेस ने की थी देश के प्रत्येक नागरिक को निशुल्क टीका उपलब्ध करवाने की मांग, अंततः आज केंद्र सरकार ने यह सुझाव मानकर सभी के लिए निशुल्क टीकाकरण की कर दी है घोषणा,’ पायलट ने आगे कहा- ‘भारत विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीका निर्माता श्रेणी में है, फिर भी देश में टीके की कमी होना है दुर्भाग्यपूर्ण, अब केंद्र सरकार को टीके के उत्पादन को बढ़ाकर हर नागरिक तक पहुंचाना चाहिए शीघ्र टीका, ताकि संक्रमण की तीसरी लहर को रोका जा सके व ठप पड़ी अर्थव्यवस्था हो सके पुनः सुचारू’

1 4 4580798 835x547 m
1 4 4580798 835x547 m

Leave a Reply