63 दिन बाद देश में एक लाख से कम कोरोना केस आए सामने, तो वहीं बीते 46 दिनों में सबसे कम लोगों की हुई मौत: देशभर में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बीते 63 दिनों बाद देश में एक लाख से कम कोरोना संक्रमित केस आए सामने, बीते 24 घंटे में कोरोना के 87,295 नए केस सामने, तो वहीं मोतों के आंकड़ों में भी आ रही है लगातार कमी, स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 2115 लोगों की हुई कोरोना से मौत, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा पहुंचा 3 लाख 51 हजार 344 के पार, तो वहीं बीते दिन 1 लाख 85 हजार 747 मरीज हुए रिकवर

save 20210530 100357
save 20210530 100357

Leave a Reply