लाल डायरी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिये गए बयान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी का पलटवार, सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री गहलोत के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा- लाल डायरी को कपोल कल्पित बताकर आप कांग्रेस सरकार के कुकर्मों को नहीं छुपा सकते, कपोल कल्पित तो आपके द्वारा बार-बार कांग्रेस सरकार रिपीट होने की बात कहना है, प्रदेश को अपराध, महिला अत्याचार, दलित उत्पीड़न , भ्रष्टाचार में नंबर वन बनाने वाली कांग्रेस सरकार को प्रदेश की जनता लाल झंडी दिखाने के लिए बैठी है तैयार, जिसने साढे चार साल जनता को नहीं दी कोई राहत, बल्कि पेट्रोल डीजल पर ज्यादा वेट लगा कर महंगाई बढ़ाने का ही किया है काम, यह पब्लिक है सब जानती है, मुख्यमंत्री गहलोत जनता को यह क्यों नहीं बताते कि आपके द्वारा जनता को जो 500 रुपए का सस्ता सिलेंडर दिया जा रहा है, उसमें केंद्र सरकार का भी है आधा पैसा, केन्द्र सरकार के पैसे से आप लूट रहे हो झूठी वाहवाही, मुख्यमंत्री गहलोत यह भी बताएं कि क्या प्रदेश में उज्जवला योजना से लाभान्वित सिर्फ 36 लाख लोग ही हैं, आप बाकी लोगों को सस्ता सिलेंडर कब देंगे?