nishikant dubey
nishikant dubey

झारखण्ड की गोड्डा सीट से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को लेकर दिया बयान, बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी की तुलना की एक बच्चे से, मीडिया को दिए बयान में बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने कहा- एक बच्चे और राहुल गांधी में नहीं है कोई अंतर, चूंकि उन्हें सांसद के रूप में अयोग्य कर दिया गया है घोषित और उन्होंने संसद में आना कर दिया है बंद, इसलिए सदन लगता है खाली-खाली, अगर वह ट्वीट नहीं करेंगे तो लोगों को हंसने के लिए नहीं मिलेगा कुछ, अब बीजेपी नेता के इस बयाना पर सोशल मीडिया पर लोग दे रहे है तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं, एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा- कभी कभी घमंड को बच्चे ही तोड़ते हैं , किसी को कम समझ कर अपना ही नुक़सान करना है

Leave a Reply