Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़जयपुर में गिरफ्तार हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को कोर्ट ने भेजा...

जयपुर में गिरफ्तार हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को कोर्ट ने भेजा जेल, CHA के धरने में शामिल होने का है मामला: कोविड सहायकों के धरने में शामिल होने जयपुर आए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण राजस्थान पुलिस ने किया था गिरफ्तार, उसके बाद 2 जुलाई को चन्द्रशेखर को मजिस्ट्रेट के सामने किया गया पेश, वहां से चन्द्रशेखर को दो दिन के लिये भेज दिया गया है जेल, उदयपुर हत्याकांड के चलते प्रदेशभर में की गई नेटबन्दी कि आड़ में गहलोत सरकार ने कोविड सहायकों से जबरन खाली करवा लिया था धरना स्थल, इस पर गुस्साए कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने 2 जुलाई को बड़े प्रदर्शन का कर रखा था एलान, भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर उसी में शामिल होने के लिये आये थे जयपुर, वहीं उदयपुर मर्डर केस के कारण प्रदेश में लगी हुई धारा-144 के मद्देनजर शांतिभंग की आशंका को देखते हुये चन्द्रशेखर को पुलिस ने कर लिया था गिरफ्तार, इसके बाद अब चंद्रशेखर को दो दिन के लिये भेज दिया गया जेल, कोविड स्वास्थ्य सहायकों का करीब तीन महीने से ज्यादा समय से राजधानी जयपुर में चल रहा है आंदोलन

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
पहली लड़ाई में शिंदे गुट ने ठाकरे गुट को दी पटखनी, महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर बने बीजेपी के नार्वेकर: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट ने विधानसभा की पहली लड़ाई में उद्धव ठाकरे गुट को दी पटखनी, भारतीय जनता पार्टी के राहुल नार्वेकर विधानसभा स्पीकर का चुनाव जीतने में रहे सफल, नार्वेकर ने 164 वोट पाकर शानदार जीत की हासिल, जबकि नार्वेकर के विरोध में पड़े सिर्फ 107 मत, वहीं समाजवादी पार्टी ने स्पीकर के चुनाव से बनाई दूरी, चुनाव के दौरान सपा के दोनों विधायकों ने वोटिंग में नहीं लिया हिस्सा, ऐसे में क्या सपा का मौन समर्थन मिला गया है शिंदे गुट को? इस बात के लगाए जा रहे हैं कयास, वहीं भाजपा और एकनाथ शिंदे गुट के दावों के अनुरूप ही राहुल नार्वेकर को मिले हैं 164 वोट, भगवा खेमा पहले से ही 165 से 170 विधायकों के समर्थन का कर रहा था दावा, इनमें बीजेपी के 106, शिंदे कैंप के 50 और अन्य का था समर्थन हासिल, स्पीकर चुनाव में जीत के लिए सिर्फ 144 विधायकों के समर्थन की थी आवश्यकता, महा विकास अघाड़ी ने राजन साल्वी को उतारा था चुनावी अखाड़े में
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img