जयपुर में गिरफ्तार हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को कोर्ट ने भेजा जेल, CHA के धरने में शामिल होने का है मामला: कोविड सहायकों के धरने में शामिल होने जयपुर आए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण राजस्थान पुलिस ने किया था गिरफ्तार, उसके बाद 2 जुलाई को चन्द्रशेखर को मजिस्ट्रेट के सामने किया गया पेश, वहां से चन्द्रशेखर को दो दिन के लिये भेज दिया गया है जेल, उदयपुर हत्याकांड के चलते प्रदेशभर में की गई नेटबन्दी कि आड़ में गहलोत सरकार ने कोविड सहायकों से जबरन खाली करवा लिया था धरना स्थल, इस पर गुस्साए कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने 2 जुलाई को बड़े प्रदर्शन का कर रखा था एलान, भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर उसी में शामिल होने के लिये आये थे जयपुर, वहीं उदयपुर मर्डर केस के कारण प्रदेश में लगी हुई धारा-144 के मद्देनजर शांतिभंग की आशंका को देखते हुये चन्द्रशेखर को पुलिस ने कर लिया था गिरफ्तार, इसके बाद अब चंद्रशेखर को दो दिन के लिये भेज दिया गया जेल, कोविड स्वास्थ्य सहायकों का करीब तीन महीने से ज्यादा समय से राजधानी जयपुर में चल रहा है आंदोलन
RELATED ARTICLES