पहली लड़ाई में शिंदे गुट ने ठाकरे गुट को दी पटखनी, महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर बने बीजेपी के नार्वेकर: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट ने विधानसभा की पहली लड़ाई में उद्धव ठाकरे गुट को दी पटखनी, भारतीय जनता पार्टी के राहुल नार्वेकर विधानसभा स्पीकर का चुनाव जीतने में रहे सफल, नार्वेकर ने 164 वोट पाकर शानदार जीत की हासिल, जबकि नार्वेकर के विरोध में पड़े सिर्फ 107 मत, वहीं समाजवादी पार्टी ने स्पीकर के चुनाव से बनाई दूरी, चुनाव के दौरान सपा के दोनों विधायकों ने वोटिंग में नहीं लिया हिस्सा, ऐसे में क्या सपा का मौन समर्थन मिला गया है शिंदे गुट को? इस बात के लगाए जा रहे हैं कयास, वहीं भाजपा और एकनाथ शिंदे गुट के दावों के अनुरूप ही राहुल नार्वेकर को मिले हैं 164 वोट, भगवा खेमा पहले से ही 165 से 170 विधायकों के समर्थन का कर रहा था दावा, इनमें बीजेपी के 106, शिंदे कैंप के 50 और अन्य का था समर्थन हासिल, स्पीकर चुनाव में जीत के लिए सिर्फ 144 विधायकों के समर्थन की थी आवश्यकता, महा विकास अघाड़ी ने राजन साल्वी को उतारा था चुनावी अखाड़े में

img 20220703 125252
img 20220703 125252
Google search engine