मोदी राज में देश, लोकतंत्र और संविधान खतरे में, कांग्रेस कार्यकर्ता अब घर-घर जाकर करेंगे जनजागरण- गहलोत: पीसीसी में कांग्रेस सदस्यता अभियान का आगाज, सीएम अशोक गहलोत ने की प्रेसवार्ता को संबोधित, सीएम ने भाजपा और केन्द्र सरकार पर जमकर किए प्रहार, सीएम गहलोत ने कहा- ‘सोनिया गांधी के निर्देश पर चलाया जाएगा शानदार जन जागरण अभियान, नई शुरूआत होगी अब देशभर में, सांप्रदायिक ताकतें सत्ता में हैं काबिज, भाजपा का लोकतंत्र में नहीं है यकीन, धर्म और जाति के नाम पर सत्ता में आ गई भाजपा, मैं कहता हूं कि आग लगाना होता है आसान लेकिन बुझाना मुश्किल, देश मुश्किल दौर से गुजर रहा, जनता असहमत है मोदी सरकार से, आलोचना करना माना जाता है देशद्रोह, आज देश, लोकतंत्र और संविधान खतरे में, हमारा कर्तव्य है कि इन ताकतों को पहचाने, भाजपा पूछती है क्या किया 70 साल में? 70 साल में देश को आधुनिक भारत बनाया’, पूर्व CAG विनोद राय के माफीनामे पर बोले गहलोत- विनोद राय की खुल गई है पोल, उनको संजय निरुपम से मांगनी पड़ी माफी, विनोद राय ने मनमोहन सिंह सरकार के खिलाफ रचा षड्यंत्र, मनमोहन सरकार पर लगे सभी आरोप साबित हुए झूठे, उस माहौल का फायदा मोदी और केजरीवाल ने उठाया, ब्लैक मनी अब तक नहीं आई, मीडिया जिम्मेदारी निभाए तो कांग्रेस को नहीं करना पड़ेगा कुछ भी, लेकिन मीडिया है मोदी सरकार के दबाव में, नहीं चाहते हुए लिखते रहते हैं हमारे खिलाफ, सेंट्रल एजेंसियों पर सरकार का नियंत्रण, इसलिए खतरनाक है स्थिति देश की, कांग्रेस अब करेगी जन जागरण, अंतिम विजय सत्य की होगी’, सीएम गहलोत ने कहा कि आने वाले समय में भाजपा का हो जाएगा सुपड़ा साफ, दोनों उपचुनाव में जीत का भी किया दावा, बोले- ‘दोनों चुनाव हम जीतेंगे, ढाई साल के सुशासन पर जनता लगाएगी मुहर, अपने वादे निभाएंगे’