Politalks.News/Uttarpradesh. पूर्व सीएजी विनोद राय के माफीनामे के बाद कांग्रेस हमलावर है. इसको लेकर भाजपा को घेरा जा रहा है. इसी टास्क के साथ सचिन पायलट आज लखनऊ में प्रेसवार्ता करने पहुंचे. पायलट ने कहा कि, ‘भारत के पूर्व नियंत्रक महालेखा परीक्षक विनोद राय ने कोर्ट में हलफनामा देकर कहा कि संजय निरुपम ने उनसे कभी नहीं कहा कि वह 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले मामले में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम शामिल न करें’ पायलट ने कहा कि, ‘इससे यह साफ हो गया है कि 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले के माध्यम से कांग्रेस की तत्कालीन सरकार और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ सुनियोजित तरीके से भ्रमजाल फैलाया गया था. इस दौरान उनके साथ यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद थे. वहीं इससे पहले लखनऊ पहुंचने पर पायलट का जोरदार स्वागत किया गया. कांग्रेस के कार्यकर्ता पायलट के स्वागत के लिए उमड़ पड़े. यहां एयरपोर्ट से पीसीसी दफ्तर तक सचिन की गाड़ी के पायलट विधायक धीरज गुर्जर खुद बने.
झूठ के लिए विनोद राय मांगे देश की जनता से माफी- पायलट
विनोद राय के माफीनामे पर निशाना साधते हुए सचिन पायलट ने कहा कि, ‘कोर्ट पहले ही 2017 में 2G घोटाले को खारिज कर चुकी है. यह कहते हुए कि सरकार आरोप सिद्ध नहीं कर पाई. विनोद राय के झूठ की बुनियाद पर मनमोहन सिंह की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ राजनीतिक इमारत खड़ी की गई. इस झूठ के लिए विनोद राय को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए’. उन्होने कहा कि,’ UPA सरकार जाने के बाद आजकल CAG की चर्चा नहीं होती है. जिन मुद्दों को लेकर UPA सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा गया. अब वो सभी मुद्दे गौण हो चुके हैं’. सचिन पायलट ने कहा कि, ‘देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है और इनसे निजात चाहते हैं लेकिन भाजपा इस पर चुप है’.
यह भी पढ़ें- अखिलेश के ‘जिन्ना प्रेम’ पर भड़के योगी बोले- शर्मनाक, मांगनी चाहिए माफी तो मौर्य ने बताया नमाजवादी
‘यूपी की जनता परेशान, यहां होगा तख्तापलट’
यूपी के विधानसभा चुनावी घमासान का जिक्र करते हुए पायलट ने योगी सरकार को जमकर घेरा. पायलट ने कहा कि, ‘प्रदेश के लोग बदलाव चाहते हैं. अहंकार की राजनीति बहुत लंबी नहीं चलती है. उत्तर प्रदेश सरकार और उसकी पुलिस कानून के दायरे से बाहर काम करने के आदी हो चुके हैं. यूपी में तख्तापलट होगा. ध्रुवीकरण की राजनीति की भी एक सीमा होती है. हमने पश्चिम बंगाल में इसे देखा है, कांग्रेस पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ेगी. आने वाला समय कांग्रेस का है’.
यह भी पढें- सियासी गूंज- ‘नेताजी लाख मंत्री बनना चाहें तो क्या होगा, वो ही होगा जो मंजूर-ए-गहलोत होगा…!’
‘प्रियंका गांधी की रैलियों में उमड़ता जनसैलाब परिवर्तन का संकेत’
यूपी के रण में उतरीं प्रियंका गांधी की तारीफ करते हुए पायलट ने कहा कि, यूपी में विपक्ष के नाम पर केवल प्रियंका गांधी ही सड़कों पर संघर्ष कर रही हैं’. योगी सरकार पर हमला करते हुए पायलट ने कहा कि, ‘यूपी में किसान हैं बेहाल और परेशान, न खाद है न पानी है. आमदनी दोगुनी होने की बजाय किसान आज लागत भी नहीं पा रहा है. प्रियंका जी की रैली में उमडा जनसैलाब परिवर्तन का संकेत दे रहा है’. पायलट ने कहा कि, ‘महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का फैसला ऐतिहासिक है’.