कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शुरू हुई मतगणना, 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर के व्यक्ति को मिलेगी कमान: 24 साल बाद आज गांधी परिवार के बाहर कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का चुना जाएगा अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर में से किसी एक के हाथ में जाएगी कांग्रेस की कमान, सुबह 10 बजे से शुरू हुई है वोटों की गिनती, दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में जारी है मतगणना, दोपहर तक तस्वीर हो जाएगी साफ कि कौन बनेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए बीती 17 अक्टूबर को हुआ है चुनाव, देश के सभी मतदान केंद्रों से कांग्रेस मुख्यालय लाई गईं हैं मतपेटियां, कांग्रेस मुख्यालय के भीतर बने स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया था सभी मतपेटियों को, मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर दोनों की तरफ से 5-5 एजेंट मतगणना की करेंगे निगरानी, जबकि दोनों पक्षों से 2 एजेंट रखे गए हैं रिजर्व में, इनके अलावा दोनों नेताओं के समर्थक भी कांग्रेस मुख्यालय में हैं मौजूद, गांधी परिवार से करीबी और कई वरिष्ठ नेताओं के समर्थन के चलते खड़गे की दावेदारी मानी जा रही है मजबूत

2022 10image 15 44 523743605sha ll
2022 10image 15 44 523743605sha ll

Leave a Reply