पायलट सहित 17 विधायकों को अयोग्य किए जाने सम्बंधी याचिका पर जल्द सुनवाई मंजूर, नवम्बर की होगी तारीख: विधानसभा स्पीकर की ओर से पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित पायलट गुट के 17 विधायकों को दिए अयोग्यता नोटिस के मामले में जल्द सुनवाई का प्रार्थना पत्र हाइकोर्ट ने किया स्वीकार, याचिका पर नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में रखी गई सुनवाई, जस्टिस एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस विनोद कुमार भारवानी की खंडपीठ ने मोहनलाल नामा की ओर से दायर प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए दिए ये आदेश, नामा की ओर से अधिवक्ता विमल चौधरी और योगेश टेलर ने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता की वजह से प्रदेश का काम हो रहा है बाधित, सरकार का पूरा ध्यान रहता है इसी ओर, कोर्ट को विधानसभा अध्यक्ष की नोटिस के संबंध में तय करनी है वैधानिकता, जिस पर जल्द होनी चाहिए सुनवाई, इस पर याचिकाकर्ता विधायक पीआर मीना के अधिवक्ता ने विरोध करते हुए कहा की सुप्रीम कोर्ट में पहले से लंबित है एसएलपी, ऐसे में हाईकोर्ट को फिलहाल मामले पर नहीं करनी चाहिए सुनवाई, SC में सुनवाई पर रोक नहीं होने का हवाला देते हुए नामा का प्रार्थना पत्र हुआ स्वीकार

img 20221019 103436
img 20221019 103436

Leave a Reply