कोरोना की दूसरी लहर ने छीना एक और विधायक, यूपी में अब तक चार BJP विधायक बने काल का ग्रास: उत्तरप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का तांडव जारी, क्या आम और क्या खास सब की जान का दुश्मन बना कोरोना, आज रायबरेली के सलोन से बीजेपी विधायक दल बहादुर कोरी का हुआ कोरोना से निधन, इस तरह कोरोना की दूसरी लहर में अभी तक भाजपा के 4 विधायकों की जा चुकी है जान, इससे पहले भाजपा के लखनऊ पश्चिम से विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव, औरैया सदर से विधायक रमेश चंद्र दिवाकर और बरेली के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह गंगवार को लील चुका है कोरोना, विधायक दल बहादुर कोरी का लखनऊ के निजी अस्पताल में 1 महीने से चल रहा था इलाज, यही नहीं कोरी की कोरोना रिपोर्ट भी आ गई थी नेगेटिव, और अस्पताल से मिल गई थी छुट्टी भी, लेकिन दोबारा वह पॉजिटिव हो गए और अस्पताल में भर्ती कराने के बाद हुआ उनका निधन
RELATED ARTICLES