भारत में कोरोना का कोहराम जारी, मौतों का आंकड़ा पहली बार 4 हजार पार: देश भर में कोरोना की दूसरी लहर ले रही है भयावह रूप, देश भर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,01,078 नए मामले आय सामने जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ों पहुंचा 2,18,92,676, वहीं कोरोना के कारण 4,187 लोगों की पिछले 24 घंटे में हुई मौत, जिसके बाद बाद कुल मौतों आंकड़ा हुआ 2,38,270